नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त रेल यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर के मध्य नौ ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी जबलपुर मंडल के कटनी साउथ स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी।
जबलपुर- दुर्ग-जबलपुर ट्रेन 22 अप्रैल से 17 जून (प्रत्येक सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, 21.35 बजे कटनी साउथ होकर अगले दिन मंगलवार को प्रातः 06.15 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में दुर्ग-जबलपुर-दुर्ग ट्रेन 23 अप्रैल से 18 जून (प्रत्येक मंगलवार) को दुर्ग स्टेशन से सुबह साढ़े नो बजे प्रारंभ होकर, मंगलवार को रात 21.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी आदि के 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी के जबलपुर से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा एवं रायपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य 15 ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन से होकर 20अप्रेल को प्रति शनिवार से चलेगी। .वि.