Jabalpur News: आज चलेगी गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन, कल दोपहर आएगी जबलपुर
रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन आज शाम गोरखपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन कल यानी बुधवार को दोपहर 1:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी ।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 27 Apr 2021 12:45:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Apr 2021 12:45:57 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गोरखपुर से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन आज शाम गोरखपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन कल यानी बुधवार को दोपहर 1:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी । यहां पर 10 मिनट रुकने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01243/01244 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी आज गोरखपुर से चलकर अगले दिन यानी बुधवार को पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन- गाड़ी 01244 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन अप्रेल 27 को चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से 17:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.55 बजे बाँदा, 10:20 बजे सतना , 13:15 बजे जबलपुर, 16:55 बजे इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी एवं 21:45 बजे भुसावल स्टेशन और तीसरे दिन 05:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच की जानकारी
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यात्रियों को इस ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने के लिए भी आरक्षित टिकट लेनी होगी।
ट्रेन का रूट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना,* बाँदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।