जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। स्वतंत्रता की 75वीं वषगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम विश्वविद्यालयीन स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें दांडी मार्च की वर्षगांठ को भी शामिल किया गया है। महाविद्यालयीन स्तर पर हुई निबंध प्रतियोगिता के बाद अब जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अग्रणी महाकोशल महाविद्यालय में चल रही जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर से करीब 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की है। जिन्हें निबंध लिखने के लिए ‘महात्मा गांधी की स्वदेशी अवधारणा‘ विषय दिया गया है। यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल व कार्यालय निदेशक स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिखा मप्र के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.लीला भलावी के मार्गदर्शन व प्राचार्य डॉ.आभा पांडे के संयोजन में कया जा रहा है।
युवा पीढ़ी को मिल रही जानकारी : संभागीय समन्वयक प्रो.अरुण शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता हुई। उसके बाद अब जिला स्तर पर प्रतियोगिता हो रही है। आज की पीढ़ी के लिए बहुत आवश्यक है कि वे देश की आजादी का महत्व समझें। इस आजादी को प्राप्त करने के लिए कैसे- कैसे बलिदान दिए गए इस बात की जानकारी लें। तब जाकर उन्हें आजादी का महत्व समझ में आ सकेगा। अमृत महोत्सव के अंतर्गत ये जो प्रतियोगिताएं हो रही हैं उनमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी स्वतंत्रता संग्राम के बारे में अध्ययन करते हैं जिससे उनका ज्ञान बढ़ता है। विद्यार्थी यदि महात्मा गांधी की स्वदेशी अवधारणा के बारे में लिख रहे हैं तो निश्चित रूप से पहले उसे पढ़ा होगा फिर लिख रहे हैं। निबंध लिखने के लिए प्रतिभागियों को एक घंटे का समय दिया गया। हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रतिभागी निबंध लिख रहे हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें जिला स्तर पर जो विजेता प्रतिभागी रहेंगे वो शामिल होंगे।