Jabalpur News: जबलपुर से गुजरेगी समर स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर
रेलवे ने जबलपुर समेत इटारसी, सतना, कटनी के यात्रियों को राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Mon, 19 Apr 2021 09:26:08 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 Apr 2021 09:26:08 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने जबलपुर समेत इटारसी, सतना, कटनी के यात्रियों को राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01215/01216 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलेगी।
इस गाड़ी की पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों की समय सारणी तय कर दी है। गाड़ी संख्या 01215 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रेल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल 05:10 बजे , इटारसी 10:05 बजे , जबलपुर 13:45 बजे एवं सतना 17:15 बजे , प्रयागराज छिवकी 20:45 बजे और तीसरे दिन 04:20 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्या 01216 दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रेल को दानापुर स्टेशन से 07:00 बजे प्रस्थान कर, प्रयागराज छिवकी 14:15 बजे, सतना 17:50 बजे, जबलपुर 21:15 बजे अगले दिन इटारसी 00:55 बजे एवं भुसावल 06:15 बजे पहुँचकर दूसरे दिन 13:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 कुर्सीयान चेयरकार, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
रूट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई है। बावजूद इसके यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है । सबसे ज्यादा भीड़ मुंबई से यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों में है।