Jabalpur News: एक सप्ताह बाद भी नहीं पता चली दुर्घटना की वजह
पैसेंजर ट्रेन के पहिए पटरी से उतरने के मामले की जांच एक सप्ताह से चल रही है लेकिन पुख्ता जानकारी जांच टीम को नहीं मिली।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 08 Apr 2021 10:55:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Apr 2021 10:55:00 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक के बोहानी रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन के कोच के पहिए पटरी से उतरने के मामले की जांच पिछले एक सप्ताह से चल रही है, लेकिन जबलपुर रेल मंडल की जांच टीम को अब तक इस मामले में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। जांच के सभी पहलुओं को अभी भी संभावित माना जा रहा है।
दरअसल इस मामले में जबलपुर रेल मंडल ने एक ओर विभागीय जांच बैठाई है तो वहीं दूसरी ओर आरपीएफ-जीआरपी भी इस मामले की जांच कर रही है। रेल मंडल ने इस जांच में स्थानीय पुलिस की भी मदद मांगी है। रेलवे की प्रारंभिक जांच में होम सिग्नल से प्लेटफार्म की ओर आने वाले ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा रखा गया था, जिस वजह से कोच के पहिए पटरी से उतरे, लेकिन यह टुकड़ा यहां आया कैसे। रेलवे का शक है कि यह काम रेलवे ट्रैक के आस-पास बसे गांव में रहने वालों ने किया। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंजीनियरिंग विभाग की है जिम्मेदारी : रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की है। उसके प्वाइंटमेन, ट्रैकमेन और पेट्रोलमेन इस जिम्मेदारी को संभालते हैं। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन से महज पांच सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा रख दिया गया, लेकिन इसकी खबर रेलवे और जीआरपी-आरपीएफ किसी को नहीं लगी। जानकारों का कहना है कि घटना के वक्त ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी, जिससे उसकी स्पीड कम थी। मेन लाइन पर लोहे का टुकड़ा रखा गया होता दो हादसा बड़ा हो सकता था। अभी तक की गई जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिस लोहे के टुकड़े को ट्रैक पर रखा गया, वह रेलवे पटरी से निकला हुआ टुकड़ा था।