नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। कटनी रूट पर गोसलपुर स्टेशन पर रेल खंड के डाउन ट्रैक पर ओएचई लाइन टूटने के कारण मंगलवार को यातायात प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी के कारण जबलपुर-कटनी रेल खंड पर डाउन ट्रैक पर ओएचई लाइन अचानक टूट गई, जिससे ट्रेन परिचालन बाधित होने के साथ कई गाड़ियां लेट हो गईं।
डाउन ट्रैक पर 10 ट्रेन और अप ट्रैक पर पांच गाड़ियां गंतव्य तक पहुंचने में लेट हो गई। यातायात को बहाल करने के सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच जहां-तहां ट्रेन रुकने से यात्रियों काे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे की टीम सुधार कार्य में युद्धस्तर पर जुटी रही।
पुणे स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप रद्द रहेगी
मध्य रेलवे, पुणे मंडल में दौंड-मनमाड रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते प्री- एनआई/ एनआई कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और रद्द होने वाली जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक-एक फेरे प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें प्रभावित होंगी
कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड-मनमाड खंड में पूणतांबा-कन्हेगांव स्टेशन पर रेललाइन दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
दो ट्रेनें हुई निरस्त
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
गाड़ी संख्या 11078, जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस झेलम एक्सप्रेस, 27 एवं 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी। इस तरह गाड़ी संख्या 12780, निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा गोवा एक्सप्रेस 28 एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते गंतव्य को जाएगी।