जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन में आरक्षण नहीं हो पा रहा, वहीं किराया इस कदर बढ़ा हुआ है कि सफर करना संभव नहीं हो पा रहा है । बसों का किराया पहले तो इतना अधिक नहीं था, अब तो बहुत अधिक हो गया है । यह कहना है उन यात्रियों का जो दिवाली में अपने घर या स्वजन से मिलने जाना चाहते हैं । ट्रेनों के अलावा बसों की भी यही स्थिति है । कोविड काल में लगे लाक डाउन का काला साया बसों के व्यापार पर अब तक छाया हुआ है। यही वजह है कि बस से यात्रा करने के इच्छुकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसों की उपलब्धता सामान्य अवस्था के मुकाबले आधी रह गई है। वहीं डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत की वजह से उपलब्ध बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बस यात्रा के इच्छुकों को दो तरह की दिक्कत हो रही है-पहली सीट न मिलना और दूसरी सीट मिल भी रही है, तो पहले के मुकाबले दो से तीन गुना किराया चुकाने की बाध्यता।
जबलपुर से नागपुर के लिए बस की जो टिकट कोविड काल से पहले 450 रुपये की मिलती थी, वह अब 700 या उससे अधिक की मिल रही है। इसी तरह इंदौर की टिकट 800 की जगह पर 1200 या उससे अधिक की मिल रही है।
रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाईं पर कम नहीं हुई पैसेंजर की परेशानी : इधर दूसरी ओर रेलवे ने छठ व दीपावली के मद्देनजर पैसेंजर की बढ़ी संख्या केआधार पर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन पैैसेंजर की परेशानी यथावत है। मुंबई, पटना, यूपी की ओर जाने वाले ट्रेनों में सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है। जिसे देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था दी गई थी। चूंकि स्पेशल ट्रेनें हैं, अत: किराया भी बढ़ाया गया। यही वजह है कि कमजोर आर्थिक हालत वाले यात्री स्पेशल ट्रेनों के बदले साधारण ट्रेनों की तरफ ध्यान दे रहे हैं। इस वजह से स्लीपर, जनरल व एसी सभी कोचों में भीड़ बढ़ गई है। पहले रेलवे का वेटिंग का नियम अलग था। इसके तहत वेटिंग वाले यात्री स्लीपर में सफर कर सकते थे। लेकिन अब यह नियम कड़ा करते हुए सिर्फ कंफर्म वालों को ही स्लीपर में प्रवेश दिया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन यात्री परेशानी महसूस कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में यह परेशानी चिंताजनक बन गई है।
मुंबई से जबलपुर आने वाले ट्रेनों की स्थिति:-
ट्रेन नंबर - ट्रेन प्रतीक्षा - स्लीपर - तृतीय श्रेणी शयनयान - सामान्य श्रेणी-
02322 - हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल - 150 - 49 - 100
01067 - एलटीटी फैजाबाद स्पेशल - 97 - 21 - 49
02362 - सीएसएमटी आसनसोल स्पेशल - 99 - 42 - 60
05017 - जीकेपी फेस्टिवल स्पेशल - 98 - 21 - उपलब्ध नहीं
इस तरह है किराया:-
510 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है। वहीं तृतीय श्रेणी शयनयान का किराया 1295 रुपये से लेकर 1710 रुपये तक है। वहीं सामान्य श्रेणी का किराया 280 रुपये से लेकर 305 रुपये तक है।
मुझे दीपावली के सिलसिले में नागपुर जाना था। लेकिन बस का किराया सुनकर यात्रा निरस्त करनी पड़ी। पहले इस तरह की असुविधा नहीं होती थी। अब बजट पर भारी पड़ती बस यात्रा हमारे बस की नहीं रही।
-विनय झारिया
मुझे इंदौर जाना था। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार नहीं जा पाउंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बस का किराया मेरे बजट के अनुरूप नहीं है। आम आदमी की जेब काटने वाली व्यवस्था समझ के परे है। कायदे से यात्रा को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए।
-प्रवीण मिश्रा
ट्रेन से रिजर्वेशन कराने जाओ तो बर्थ मिलना दूभर है। ऐसे में बस यात्रा का प्रोग्राम बनाया। लेकिन किराया अधिक लगा। एकदम से इतना अधिक किराया समझ के परे है। सरकार को इस दिशा में हस्तक्षेप करना चाहिए।
- पंकज मिश्रा