जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर वर्चुअल ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यालय और तीनों मण्डलों एवं दोनों कारखानों के अधिकारियों को मिलाकर कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता के 10 टीमों में मुख्यालय की दो टीमों से चार अधिकारी, जबलपुर मण्डल की दो टीमों से चार अधिकारी समेत कुल 20 अधिकारियों ने भाग लिया है।
इस क्विज प्रतियोगिता के आरंभ में अधिकारियों एवं भाग लेने वाले प्रतियोगियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता को तीन चरणों में विभाजित किया गया। प्रत्येक चरण में 15 प्रश्न पूछे गए। इस प्रकार तीन चरणों में कुल 45 प्रश्न मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग माध्यम से पूछे गए। इस प्रतियोगिता में मुख्यतः प्रश्न विश्व पर्यावरण दिवस, जलवायु परिवर्तन एवं भारतीय पर्यावरण और वानिकी से सम्बंधित पर्यावरण संरक्षण पर आधारित थे।
देश और विदेशों द्वारा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए क्या-क्या उपाय किए गये और क्या-क्या प्रभावी रूप से किये जाना चाहिए। जिससे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लग सके।
इस मंथन पर स्पष्ट संकेत देते हुए सभी प्रश्न अत्यंत प्रभावशाली एवं रोचक थे। इस स्वस्थ, अनूठी एवं ज्ञानवर्धक तथा देश हित प्रतियोगिता पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक द्वारा इसी तरह की प्रतोयोगिताओं को आगे भी जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के तीनों चरणों के बाद कोटा मंडल की दोनों टीमों ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी की सराहना प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का आयोजन पमरे महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के निर्देशन और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व में किया ।
महाप्रबंधक ने विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार ₹5000/- और द्वितीय पुरस्कार ₹3000/- की नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ने सभी प्रतियोगियों को भविष्य और देश हित एवं लोक विषय पर और अधिक तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।