जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्लूसीआरईयू) का 18वां वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को मदन महल रेलवे स्टेशन स्थित उत्सव सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से होगा। अधिवेशन में मुख्य तौर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा और पमरे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह उपस्थित होंगे।
जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडल के यूनियन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे :
डब्लूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि कोविड 19 के नियमों को ध्यान रखते हुए अधिवेशन में जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडल के यूनियन प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान यूनियन के विभिन्न् पदों को चुनाव भी होंगे। उन्होंने बताया कि एआईआरएफ के महामंत्री मिश्रा की उपस्थिति में न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर ओल्ड पेंशन स्कीम (गारंटेड पेंशन स्कीम) लागू करने की मांग होगी।
इन मांगों पर उठेगी आवाज :
यूनियन इस मौके पर मुख्य तौर पर एक जनवरी 2004 के बाद सभी कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना। एक जनवरी 2020 से फ्रीज डीए के आदेश जारी करने। इसके साथ रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता की सीलिंग लिमिट समाप्त कर कर्मचारियों को भुगतान करने की मांग को पूरा करने रणनीति तय होगी। मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने बताया कि हमारी यह भी मांग है कि पमरे के तीनों रेल मंडल में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उपस्थिति की अपील :
अधिवेशन को सफल बनाने महामंत्री मुकेश गालव, अध्यक्ष रवि जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष व जबलपुर मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, कपिल देव यादव, नवीन तिवारी श्रीमंत राठौर, लोकेंद्र मीणा, फिलिप ओमन, एसपी धाकड़, मनीष यादव आदि ने की है।