Jabalpur News: घटिया सोच वालों के खिलाफ संकल्पित होना होगा
जद यू ने कहा कि मेनका गांधी को माफी मांगते हुए अपने शब्दों को वापस लेते हुए खेद व्यक्त करना चाहिए।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Mon, 28 Jun 2021 11:10:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Jun 2021 11:10:54 AM (IST)

भाजपा सांसद मेनका गांधी के बयान की जदयू ने की निंदा, घटिया सोच का परिणाम जबलपुर पिछड़ रहा
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वेटरनरी विश्वविद्यालय को भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा घटिया कहे जाने एवं चिकित्सक से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किए जाने को लेकर जनता दल यू ने तीव्र निंदा की है। जद यू ने कहा कि मेनका गांधी को माफी मांगते हुए अपने शब्दों को वापस लेते हुए खेद व्यक्त करना चाहिए।
जबलपुर के प्रति ऐसे नेताओं की घटिया सोच का ही परिणाम है कि जबलपुर समेत पूर्वी मध्य प्रदेश देश में लगातार सभी दृष्टियों से पिछड़ता जा रहा है। जनता दल यू जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एसके नेमा ने कहा कि हमें अपने वजूद व स्वाभिमान की रक्षा के लिए संकल्पित होना ही होगा। सभी राजनीतिक दलों में जबलपुर के प्रति निम्न सोच वाले नेताओं की पहचान का समय आ गया है। मेनका गांधी के अर्मायदित वक्तव्य के प्रति जद यू के जिला महासचिव मोहन दुबे, आरपी गर्ग, बीडी राय, जेपी गिनारा आदि ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नाराजगी दर्ज कराई है। इसके लिए जद यू जरूरत पडऩे पर आंदोलन भी करेगा।
युकां करेगी आंदोलन : युवक कांग्रेस ने कहा कि मेनका गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा संसदीय मंडल समिति को इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। युकां के रिजवान अली कोटी, रघु तिवारी, कपिल भोजक आदि ने कहा कि किसी पर आक्षेप लगाने से पहले खुद को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। जल्द से जल्द मेनका गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।