जबलपुर (नईदुनिया रिपोर्टर)। नगर निगम व सीआइआइ द्वारा संयुक्त रूप से शक्ति भवन रामपुर में स्थापित सीआइआइ मॉडल सेंटर द्वारा महिलाओं के विभिन्न पारंपरिक करियर क्षेत्र, चुनौतियों एवं समाधान, आगामी समय को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए करियर के विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा करने के लिए करियर टॉक व ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। करियर टॉक में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय समन्वयक प्रो.अरुण शुक्ला रहे।
ग्रुप डिस्कशन में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रूप से कार्यरत महिलाओं को विषय विशेषज्ञ के रूप में एक्सपर्ट पैनल में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। एक्सपर्ट पैनल में शासकीय महिला होम साइंस कॉलेज की एसोसिएट प्रो. डॉ. ज्योति जैन ने ग्रुप डिस्कशन में मॉडरेटर के रूप संचालन करते हुए बताया कि करियर के विकल्प बहुत है बस हमें एक दिशा की जरूरत है जिससे हम न केवल स्वयं के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि हमारे कार्यों के द्वारा उस क्षेत्र विशेष में आगे बढ़ने की इच्छुक महिलाओं को प्रेरित भी कर सकते हैं। इन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं में बहुत से कार्य एक साथ करने की क्षमता होती है, रोजगार के साथ संस्कार पालन भी किया जा सकता है। अब महिलाओं को अपने क्षेत्र, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य के आधार पर रोजगार के नए अवसर जैसे पौध-नर्सरी, पेट डे-केयर, आनलाइन टीचिंग आदि पर भी विचार करना चाहिए।
ज्ञान की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं: कार्यक्रम में ट्रांसफॉर्म रुरल इंडिया फाउंडेशन की प्रबंधक अनुराधा हुई ने ग्रामीण क्षेत्र में युवतियों व महिलाओं की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि सही ज्ञान की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्ना समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव उनके करियर पर पड़ता है, साथ ही आधुनिक संसाधनों की कमी के कारण भी रोजगार व स्वरोजगार अवसर प्राप्त होते हुए भी उनका लाभ नहीं ले पाती हैं। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक सोनू ठाकुर, ब्यूटीशियन आराधना चौहान, गीता उपाध्याय आदि उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।