जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वाहन चेकिंग आपको सुरक्षित रखने और जागरूक करने के लिए की जा रही है। ताकि आप भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। मास्क चालान होने के डर के कारण नहीं अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं। रविवार को शहर के सभी मुख्य चौराहों में पुलिस ने सघनता से चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तो की, लेकिन इसके पहले उस वाहन चालक को जागरूक भी किया कि पुलिस लगातार समझाती जा रही है, इसके बाद भी यदि खुद से नहीं सतर्क रह रहे हैं, तो खतरा आपको और आपके परिवार को ही है।
दोपहिया वाहन में तीन, कार में पांच : चेकिंग के दौरान जो वाहन चालक अकेले मास्क लगाकर वाहन में जा रहा है पुलिस उसे रोक भी नहीं रही। लेकिन दोपहिया वाहन में दो या तीन सवारी देखते ही पुलिस की टीम उसे रोककर पूछताछ कर रही है, इसके अलावा जागरूक कर रही कि वह अपनी जान से खिलवाड़ न करें नियमों का पालन करें। इसके अलावा कार में चार से पांच लोग बैठे मिल रहे हैं, जब पुलिस उनको रोककर पूछताछ कर रही है, तो वह कोई न कोई बहाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस ने रविवार को किसी की एक नहीं सुनी और जो भी नियम तोड़ते मिला उस पर कार्रवाई कर दी। इसमें जितने चालान नियम तोड़ने वाले युवकों के हुए हैं लगभग उतने ही युवतियों और महिलाओं के भी हुए।
एक जून से मिलेगी छूट : एक जून से जनता कर्फ्यू में कुछ छूट मिलने की बात कहीं जा रही है। लेकिन इसके बाद भी सतर्क रहना जरूरी है, कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए मास्क पहनना और दूरी का पालन करना अभी भी आवश्यक है, ताकि अब यह महामारी में लगाम लग सके। यदि इसमें लापरवाही बरती जाती है, तो फिर से स्थिति खराब हो सकती है। नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए प्रशासन लगातार नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रहेगी।