Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जिले में सड़क दुर्घटनाएं व उनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए जबलपुर पुलिस ने हेलमेट अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत जागरूकता प्रसारित करने के साथ-साथ सोमवार को ढ़ाई लाख जुर्माना वसूला गया। अभियान में आम नागरिकों के साथ-साथ सभी विभागों के शासकीय कर्मचारी जो हेलमेट बिना वाहन चलाते पाए गए उन पर भी चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ-साथ ऐसे सात पुलिस कर्मचारी जो हेलमेट बिना पाए गए उन पर भी चालानी कार्रवाई की गई। एसपी ने संस्कारधानीवासियों से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील की है।
दरसअल, एसपी आदित्य प्रताप सिंह प्रत्येक सोमवार को जीरो टालरेंस-डे के तहत विशेष हेलमेट अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसका परिपालन करते हुए जबलपुर पुलिस ने सोमवार को सुबह से मुस्तैदी दिखाई। साथ ही तय किया कि सप्ताहभर इसी तरह सख्ती बरतेंगे। सोमवार को पुलिस ने जगह चौक चौराहों पर वाहन चैकिंग लगाकर बिना हेलमेट 850 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। जिनसे दो लाख 55 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी आदित्य प्रताप सिंहके निर्देश में शहर में चलने वाले ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट धारण कर वाहन चालन नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध सोमवार को विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये गये, उन पर मोटर वीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर 850 चालान किये गये और दो लाख 55 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।