नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: शारदा चौक में रहने वाला एक शातिर युवक आसपास के जिलों में जाता था। वहां भीड़ वाली उन जगहों पर घूमता जहां दोपहिया वाहन खड़े रहते। उसके पास एक मास्टर चाबी रहती थी। वह भीड़ वाली जगह पर खड़े वाहनों में चाबी लगाता और जिस वाहन में चाबी फंस जाती, उसे चुरा लेता। फिर जबलपुर लाकर चोरी-छिपे बेच देता।
उसकी वारदातों का खुलासा तब हुआ जब ओमती पुलिस ने उसे मिशन कंपाउंड से चुराई गई मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास करते समय पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने नरसिंहपुर, कटनी से लेकर नागपुर तक वाहन चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपी और जब्ती
आरोपी का नाम पवन पटेल (22), निवासी शारदा चौक अन्ना मोहल्ला है। उसके कब्जे से चुराए गए 11 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
आदतन अपराधी, पहले से 19 मामले दर्ज
ओमती नगर पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी और थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि 21 जुलाई को मिशन कंपाउंड से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल लेकर जाता दिखा। उसकी पहचान पवन पटेल के रूप में हुई। वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उसके पास से मिशन कंपाउंड से चुराई गई मोटरसाइकिल (एमपी 20 एनक्यू 6522) जब्त की गई। थाने में पूछताछ करने पर अन्य वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, आम्र्स एक्ट, मारपीट सहित 19 मामले दर्ज हैं।
जब्त वाहन सूची
मोटरसाइकिल एमपी 20 एनएच 9916 (सिविल लाइन)
एमपी 20 एनजे 1836 (ग्वारीघाट)
एचएफ डीलक्स एमपी 20 एनएफ 8717 (पनागर)
एमपी 21 एमएन 5613 (खितौला)
मोपेड एमपी 21 एमएल 1235 (कटनी)
मोटरसाइकिल एमपी 21 एमजे 4784 (कटनी)
एमपी 20 एनपी 5584 (घंसौर, जिला सिवनी)
मोटरसाइकिल एमपी 22 एमके 7359 (सिवनी)
एमपी 49 एमएन 4345 (स्टेशनगंज, नरसिंहपुर)
एमएच 10 बीयू 4891 (नागपुर, महाराष्ट्र)