जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। क्या बात कर रहे है आप हमें नहीं जानते, कोई बात नहीं रूकिए अभी एक फोन लगाते है और आप को बताते है कि हम कौन है। यह बातें बाइक से जा रहे एक व्यक्ति ने सेंट नार्बट चौराहे पर चेकिंग का जायजा ले रहे एएसपी यातायात संजय अग्रवाल से कहीं। यह सुनते ही एएसपी ने पूछा कि आप किसे फोन लगा रहे है, तभी व्यक्ति बोला कि विधायक जी को अब वह ही यहां आएंगे और बताएंगे। यह सुनकर एएसपी कुछ देर रुके और तभी व्यक्ति का फोन विधायक विनय सक्सेना के पास पहुंच गया, जिसके बाद उस व्यक्ति ने विधायक से ऐसी बातें कहीं कि जिससे विधायक नाराज हो गए और कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। लेकिन जब उन्हें मामले की सच्चाई पता चली, तो मामला शांत हो गया।
यातायात अभियान की समीक्षा करने गए थे: भोपाल से आने के बाद एएसपी यातायात संजय कुमार अग्रवाल शहर में चल रहे 15 दिन के अभियान के बारे में समीक्षा करने के लिए सभी मुख्य चौराहों पर पहुंचे। जहां व्यवस्था देखी और चालान कैसे किए जा रहे है। वहीं चालान के साथ चालक को समझाईश दी जा रही है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान वह सेंट नार्बट स्कूल चौराहे पर खड़े होकर चेकिंग का जायजा लेने लगे। तभी बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को रोका और उससे कागजात के बारे में पूछताछ की। जिसने कहासुनी करना शुरू कर दिया और फिर विधायक को फोन लगाने के लिए कहते हुए रसूख दिखाना शुरू कर दिया। बात सिर्फ 250 रुपये चालान की थी। व्यक्ति से जब कहा कि इतनी बात के लिए विधायक को फोन लगाना अच्छी बात नहीं है अभियान चल रहा है नियमों का पालन नहीं करने वालों को चालान तो देना होगा।
यह सुनते ही वह व्यक्ति आक्रोशित हो गया और उसने विधायक को फोन लगाया और कहा कि यह अधिकारी आप को नहीं जानते और भी कई बातें जो एएसपी ने उनसे नहीं कहीं थी यह सब विधायक को कह दी। यह सुनते ही विधायक विनय सक्सेना मौके पर पहुंचे और एएसपी से मामले के बारे में चर्चा की। जब उनके सामने सच्चाई आई, तो उन्होंने ही उस व्यक्ति को चालान देने के लिए कहा। जिसके बाद उसने चालान जमा किया।
अभियान में यह की गई कार्रवाई
एएसपी यातायात संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 दिन के अभियान में अब तक बिना हेलमेट 900, सीट बेल्ट 610 और वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने वाले 30 लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिनसे लगभग साढ़े 7 लाख रुपये चालान वसूला गया है।