जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस विभाग में बहुप्रतीक्षित तबादलों की पहली सूची जारी की गई। इस दौरान 14 निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदाेन्नत हुए आठ अधिकारियों को नए पदस्थापना स्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस लाइन में पदस्थ 10 निरीक्षकों के चेहरे पर खुशी लौटी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शुक्रवार शाम तबादला सूची जारी कर दी गई। जारी तबादला सूची में संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान को ग्वारीघाट थाने की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह पुलिस लाइन से शोभना मिश्रा को भेजा गया है।
बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे को गोहलपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से श्यामलाल वर्मा को बेलबाग थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार पूर्व में गंभीर आरोपों से घिर चुकीं अर्चना नागर को गोरखपुर, विजय नगर थाना प्रभारी विजय परस्ते को रांझी, गंगाराम चंद्रवंशी को घमापुर, सज्जन सिंह को मझौली, पल्लवी पांडेय को यातायात, अनिल पटेल को डुमना एयरपोर्ट भेजा गया है। निरीक्षक सरिता बर्मन, सुखदेव धुर्वे, पूजा सिंह बघेल को अपराध शाखा में भेजा गया है।
इधर, बेलखाड़ू चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह को कटंगी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश में डीएसपी बने आरके मालवीय को साइबर सेल जबलपुर, रविंद्र कुमार गौतम को जीआरपी जबलपुर, राकेश तिवारी व लखनलाल मेहरा को हाईकोर्ट सुरक्षा, दिलीप श्रीवास्तव को आइजी कार्यालय जबलपुर, प्रभात कुमार शुक्ला को अपराध शाखा जबलपुर व सारिका पांडेय को सीआइडी जाने के लिए रिलीव कर दिया गया है। इधर, तमाम निरीक्षक मनचाही पदस्थापना पाने से वंचित रह गए। बताया जाता है कि थाना प्रभारियों के पदोन्नत हो जाने के बाद से ही उप निरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक बने अधिकारी थाना प्रभारी बनने की कवायद में जुट गए थे।