
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल पर्व को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चला सकता है। रेलवे इन रूट पर एक फेरे की ट्रेन चला सकता है। सबसे ज्यादा परेशानी यूपी-बिहार जाने और वहां से लौटने के दौरान आती है। जानकारी के मुताबिक रेलवे इस बार त्यौहार सीजन में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। हालांकि अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है, जिस वजह से यात्री कंफर्म टिकट नहीं ले पा रहे हैं।
जबलपुर से 24 घंटे में 80 ट्रेनें
जबलपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग 70 से 80 ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें अकेले जबलपुर से ही 20 से ज्यादा ट्रेनें रवाना होती हैं। इधर आम दिनों में मुख्य रेलवे स्टेशन से ट्रेन में लगभग 10 से 15 हजार यात्री नियमित ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं। त्यौहार सीजन में यात्रियों की संख्या 20 से 30 हजार तक हो जाती है। इन दिनों भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी है।
तत्काल कोटे से राहत नहीं
ट्रेनों में कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट की सुविधा दी है, लेकिन इन दिनों स्टेशन के टिकट काउंटर पर यात्री से ज्यादा टिकट दलाल कतार में लग रहे हैं। जबलपुर स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र से लेकर मदनमहल, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, पिपरिया के टिकट काउंटर पर दलाल सक्रिय हो गए हैं। इधर आरपीएफ ने भी ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है।
जबलपुर से पटना-
इस रूट पर दीवाली और छठ पूजा पर लगभग 12 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं, लेकिन सभी में लंबी वेटिंग लगी है।
जबलपुर से एलटीटी-
इस रूट पर वर्तमान में 10 ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन दीवाली-छठ पर इनमें लंबी वेटिंग लगी है।
जबलपुर से लखनऊ-
इस रूट पर सिर्फ एक ट्रेन जबलपुर से चलती है, इसमें त्यौहार सीजन पर लंबी वेटिंग लगी है।
जबलपुर से रायपुर-
इस रूट पर भी एक ही ट्रेन चलती है, लेकिन इसमें आम दिनों में भी सीट नहीं मिलती है।
जबलपुर से हावड़ा-
जबलपुर से एक ट्रेन और यहां से गुजरने वाली एक ट्रेन चलती है, इनमें वेटिंग है।