Jabalpur Railway Division: कटनी से सिंगरौली तक शुरू हुई मेमू ट्रेन
जबलपुर रेल मंडल ने बुधवार 15 सितंबर से मंडल में एक और नई मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 15 Sep 2021 12:26:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Sep 2021 12:26:24 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल ने बुधवार 15 सितंबर से मंडल में एक और नई मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू ट्रेन कटनी स्टेशन से शुरू होकर बरगवां स्टेशन सिंगरौली तक जाएगी। इसके बाद रात को वापस कटनी लौटेगी। बताया जा रहा है कि डीआरएम संजय विश्वास के पास इस मार्ग में मेमू ट्रेन को शुरू करने के लिए मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए श्री विश्वास ने ट्रेन को जल्द शुरू करने का आश्वासन भी दिया था। ताकि इस मार्ग के यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उनकी यात्रा भी सुविधा जनक हो।
इस मेमो ट्रेन के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी से बुधवार 15 सितंबर को सुबह 6 बजे स्पेशल मेमू ट्रेन नंबर 06623 बरगवां के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन मार्ग में 25 स्टेशनों खन्ना बंजारी, विजय सोता, व्यवहारी, जोवा, गजरा बहरा आदि पर रुकते हुए बरगवां पहुंचेगी। वापसी में बरगवां से दोपहर 1.45 बजे चलकर उक्त मार्ग से होते हुए मेमू ट्रेन कटनी में रात 8.10 बजे आएगी। 8 कोचों की यह मेमो ट्रेन इस क्षेत्र की पहली तथा मंडल की चौथी मेमू ट्रेन है।
...........
दो ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच: ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची टिकट धारकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण हमेशा से ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 17 सितम्बर को 2 शयनयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 02854 भोपाल से दुर्ग अमरकंटक स्पेशल ट्रेन में 15 सितम्बर को 1 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो।