जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस काम की सुस्त रफ्तार को लेकर रेल मंत्री की फटकार के बाद काम ने रफ्तार पकड़ी है। मंडल के कटनी से बीना के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाई का काम चल रहा है। इस दौरान सागर और मकरोनिया स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन बिछने का काम पूरा हो गया। इसकी जांच करने के लिए कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी ने अपनी टीम के साथ यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर रेल सेफ्टी एस मित्रा ने इस ट्रैक पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को ट्रायल किया और पटरियों की ताकत और सुरक्षा का परखा। इस दौरान उन्हें कई जगह छटके भी लगे।
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वीके अग्रवाल, मुख्य अभियंता प्रभात कुमार, डिप्टी सीई संजीव कुमार, वरि. मंडल अभियंता जेपी सिंह, वरि. मंडल दूरसंचार अभियंता विराट गुप्ता सहित रेलवे के एक दर्जन अधिकारियों रहे। इस ट्रेन का पहले ट्रॉली से स्पीड ट्रॉयल करके जांच किया। यह ट्राली 110 किमी./ घंटे की रफ्तार से चली। इस दौरान ट्रायल रन के समय ट्रेन को अधिकतम 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर भी देखा गया। सीआरएस द्वारा ट्रॉयल स्पीड रन से इस ट्रेक पर 110 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेनों का संचालन किए जाने के लिए अनुमति दे दी है।
परियोजना की सुस्त रफ्तार हुई तेज
जबलपुर रेल मंडल ने इन दिनों अपनी सीमा में चल रही रेल परियोजनाओं के कार्य की रफ्तार बढ़ा दी है। कुछ दिन पूर्व खजुराहो में रेल मंत्री के साथ हुई बैठक में लगी फटकार का असर काम में देखने मिल रहा है। कटनी और बीना के बीच तीसरी लाइन का काम इन दिनों तेज हो गया है, बल्कि कटनी से सिंगरौली, सतना से रीवा के बीच बन रही दूसरी रेल लाइन का भी काम तेज कर दिया है।