Jabalpur Railway: रविवार से श्रीधाम, ओवरनाइट, अमरावती मदनमहल स्टेशन में नहीं रुकेंगी
मदनमहल स्टेशन में चल रहे काम को देखते हुए रेलवे ने यहां रुकने वाली कई ट्रेनों का 28 फरवरी तक स्टाप खत्म कर दिया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 20 Feb 2022 12:44:20 PM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Feb 2022 12:44:20 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मदनमहल रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने का काम चल रहा है, लेकिन काम की सुस्त रफ्तार की वजह से जो काम फरवरी में खत्म हो जाना था, वो अभी तक खत्म नहीं सका है। अब यहां चल रहे काम को देखते हुए रेलवे ने यहां रूकने वाली कई ट्रेनों का 28 फरवरी तक स्टाप खत्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से रवाना होकर कई ट्रेनों को यहां रोका जाता था, ताकि यात्री ट्रेन में बैठ सकें। रेलवे ने जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम से लेकर जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट ट्रेन का स्टापेज रविवार से 28 फरवरी तक रद रहेगा।
जबलपुर मंडल ने निर्णय लिया है कि यहां चल रहे काम की वजह से आठ ट्रेनों को 19 से 28 फरवरी तक नहीं रोका जाएगा। शनिवार से पटना से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 13201 जनता एक्सप्रेस से लेकर भोपाल जाने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस को मदनमहल रेलवे स्टेशन को नहीं रोका जा रहा है। इन ट्रेनों का 27 फरवरी तक के लिए स्टापेज रद किया गया है।
जबलपुर में रुकेंगी, मदनमहल में नहीं: जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12494 को 19 से 26 फरवरी तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इन ट्रेन में यहां से बैठने वालों को अब जबलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होना होगा। यही हालात जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस नंबर 12192, जबलपुर से नागपुर जाने वाली अमरावती ट्रेन नंबर 12160, जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस नंबर 22192 और बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस न. 18234 में हैं। इन ट्रेनों का रविवार से मदनमहल स्टेशन पर स्टापेज खत्म कर दिया है। इस वजह से यात्री को अब जबलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी। इससे यात्री की परेशानी और बढ़ेगी। मदनमहल स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोग यहां से ट्रेन पकड़ते थे, लेकिन उन्हें अब शहर की उबड़-खबड़ सड़कों से होकर जबलपुर रेलवे स्टेशन तक जाना होगा और फिर यहां से ट्रेन पकड़नी होगी।