जबलपुर रेलवे: आज से पश्चिम मध्य रेलवे की अनेक गाड़ियां रद
सिंगरौली स्टेशन पर नान-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनेक गाड़ियों को रद किया गया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 06 Feb 2022 01:56:29 PM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Feb 2022 01:56:29 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे की ओर से इन दिनों तेजी से अधोसंरचनागत कार्य कराये जा रहे हैं। इसकी वजह से कहीं कहीं लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सिंगरौली स्टेशन पर नान-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनेक गाड़ियों को रद किया गया है।
पश्चिम मध्य रेल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा पूर्व-मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल के सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी एवं महदेइया स्टेशनों पर दोहरीकरण के तहत नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नान इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे की भी कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
इन गाड़ियों को रद किया: मिली जानकारी में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को आज से 13 फरवरी तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को आठ फरवरी से 15 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 12 फरवरी से और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस को नौ फरवरी को व गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 12 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।
गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस सात फरवरी को व गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस नौ फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 13 फरवरी को व गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 14 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस सात फरवरी को व गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 10 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।