जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से 4 करोड़ 60 लाख की वसूली करने वाले 16 टिकट निरीक्षकों को जबलपुर रेल मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंडल ने यह रिकार्ड जनवरी 2021 में बनाया था जिसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा भी मंडल की सराहना की गई।
टिकट निरीक्षकों के लिए स्टेशन पर आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने इन 16 निरीक्षकों को मंडल के रत्न बताते हुए सभी के कार्य की सराहना की।
उन्होंने अन्य निरीक्षकों को भी इनका अनुसरण करने की सलाह देते हुए कहा कि आप लोगों के कार्य से जबलपुर मंडल की पमरे सहित रेलवे बोर्ड स्तर पर सराहना हो रही है। श्री रंजन ने निरीक्षकों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप प्रशंसा पत्र एवं टोकन आफ लव के रूप में नकद पुरस्कार देते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मंडल के उड़न दस्ते के निरीक्षक उमेश कुमार मिश्रा, आशीष यादव, रोमित सिंह, विनय भार्गव, सुजीत कुमार, सर्वेंद्र कुमार, सागर समुद्रे, संजय श्रीवास्तव, रणजीत सिंह भुल्लर को बिना टिकट यात्रियों से सात से 14 लाख रुपये की वसूली करने पर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही एमेनिटी ड्यूटी में संदीप श्रोती, रेहान खान, संतोष पांडे व स्टेशन ड्यूटी के संजय पांडे, आरके खुलबे, वीरेंद्र यादव को भी डेढ़ लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूलने व मुस्तैदी से कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेल अधिकारी शशि रंजन, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी एवं पंकज दुबे का पुष्प गुच्छ से स्वागत सीटीआइ मनोज शर्मा एवं मनोहर दीवानी ने किया। इस दौरान चल टिकट निरीक्षकों के सुझावों पर चर्चा करते हुए अधिकारियाें ने शंकाओ का निराकरण किया। इस अवसर पर संजय जायसवाल, सादिक खान, रनजीत कैथवास, धनंजय तिवारी, नीलम साहू, नीतेश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।