जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल में इलेक्ट्रिक लोको मोटिव को उच्च तकनीक की सुविधाओं से युक्त करके सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है। पमरे के इलेक्ट्रिक लोको मोटिव की संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए चालक दल को कई सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस, क्रू वाइस, वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम और रियल टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली की प्रमुख महत्वपूर्ण सरंक्षा व यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी है।
विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस : इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में ड्राइवर की सतर्कता की निगरानी के लिए यह एक विशेष प्रकार का उपकरण है। ये दो प्रकार ऑडियो एवं विजुअल से काम करता है। लोको पायलट द्वारा पहले 30 सेकंड तक अगर कोई हलचल नहीं होती है या विजिलेंस बटन नहीं दबाया जाता है तो अलर्ट की लाइट आती रहती है। इसके बाद अगले 8 सेकंड तक लाइट चमकेगी और उसके बाद 8 सेकंड लाइट के साथ ऑडियो सूचना भी मिलती रहेगी। यदि कुल 46 सेकंड तक लोको पायलट द्वारा कोई हलचल नहीं मिलती है तो इंजन आपातकालीन स्थिति में लोको का पेंटोग्राफ नीचे आ जाता है और लोको ब्रेक लगाते हुए खड़ा हो जाएगा। पमरे के 100 प्रतिशत 791 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में वीसीडी सतर्कता सुविधा मौजूद है।
क्रू वाइस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम : यह प्रणाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में कैमरे का उपयोग किया गया है। लोकोमोटिव कैब में काम करने वाले लोको पायलट को परिचालन के समय ट्रैक व्यू तथा वाइस और वीडियो रिकार्डिंग को विश्लेषण सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया गया है। इसमें कैमरे की मदद से इंजन के आसपास के सभी व्यू की भी जानकारी उपलब्ध होती है। पमरे के 56 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में सीवीवीआरएस प्रणाली उपलब्ध कराई गई है। वहीं रीयल टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में आरटीआइएस प्रणाली लगने से गाड़ियों की परिचालन दक्षता और ट्रेन की स्थिति जानकारी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेन संचालन का वास्तविक समय की जानकारी ऑटोमेटिक प्राप्त होती हैं। पमरे के 293 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को आरटीआइएस प्रणाली उपलब्ध कराई गई है।
अमरकंटक स्पेशल ट्रेन में 26 अगस्त को लगेगा अतिरिक्त कोच : रेल प्रशासन ने यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है। त्योहारों पर गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची टिकट धारकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण हमेशा से ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 25 अगस्त को एक शयनयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 02854 भोपाल से दुर्ग अमरकंटक स्पेशल ट्रेन में 26 अगस्त को एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।