जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी है, लेकिन लंबी वेटिंग की वजह से यात्रियों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रही है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों को स्पेशल ट्रेन चलाकर थोड़ी राहत दी है।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 09429/09430 अहमदाबाद-मुज्जफ्फरपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन को एक ट्रिप और चलने का निर्णय लिया गया है जो कि पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
— गाड़ी संख्या 09429/09430 अहमदाबाद-मुज्जफ्फरपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 09429 अहमदाबाद से मुज्जफ्फरपुर दिनाँक 10.05.2021 को अहमदाबाद स्टेशन से 06:00 बजे प्रारम्भ होकर रतलाम 11:20 बजे, कोटा 15:15 बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन 16:25 बजे औऱ भरतपुर 18:52 बजे होकर गुजरेगी, अछनेरा 19:25 बजे, मथुरा 20:47 बजे और अगले दिन 18:30 बजे मुज्जफ्फरपुर पहुँचेगी।
— वापसी में गाड़ी संख्या 09430 मुज्जफ्फरपुर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दिनाँक 11.05.2021 को मुज्जफ्फरपुर स्टेशन से 21:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन भरतपुर 20:54 बजे, सवाई माधोपुर 22:56 बजे, तीसरे दिन कोटा 00:08 बजे और 09:45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस गाड़ी में 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच है।
रूट— छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा , मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इसका रखना होगा ध्यान— यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, हाथों को धोते रहें, सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें, प्रतिकार शक्ति बनाये रखें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। यात्रियों से अनुरोध है कि मास्क पहनें, यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया जाता है तो 100 रुपये से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा।