Jabalpur Railway News: जबलपुर से होकर गोरखपुर-एलटीटी के बीच चलने वाली काशी एक्सप्रेस का बदला समय
जबलपुर होकर गोरखपुर से एलटीटी के बीच चलने वाली काशी एक्सप्रेस के समय में आंशिक संशोधन किया गया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 24 Oct 2021 12:56:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Oct 2021 12:56:07 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। त्योहार के ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को शुरू किया है इस बीच पहले से चल रही कई यात्री ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। अब वह जानकारी आ जाती तो पहुंचाने के लिए एसएमएस और अन्य माध्यमों का उपयोग कर रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर होकर गोरखपुर से एलटीटी के बीच चलने वाली काशी एक्सप्रेस के समय में आंशिक संशोधन किया गया है ।
पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलने वाली काशी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का इटारसी से खण्डवा के बीच स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेन के समय सारिणी में संशोधित किया गया है। यह संशोधित समय सारिणी प्रस्थान स्टेशन से 15 नवम्बर से प्रभावी रहेगी।
इसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है :
- गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का संशोधित समय सारिणी :-गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को 15 नवंबर से प्रारंभिक स्टेशन गोरखपुर से प्रस्थान करके अगले दिन इटारसी स्टेशन 02:50 बजे, बनापुरा स्टेशन 03:26 बजे, टिमरनी स्टेशन 03:48 बजे, हरदा स्टेशन 04:05 बजे, ख़िरखिया स्टेशन 04:28 बजे, छनेरा स्टेशन 04:58 बजे, तलवड़िया 05:58 बजे और समय से एलटीटी स्टेशन पर पहुँचेगी। इस गाड़ी का गोरखपुर स्टेशन से सोहागपुर स्टेशन तक और खण्डवा स्टेशन से एलटीटी स्टेशन के मध्य समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है । इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।