Jabalpur Railway News: श्रीधाम सहित जबलपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों के बदले गए नंबर
स्पेशल ट्रेनों को साधारण ट्रेन बनाकर चलाए जाने के निर्णय के बाद अब रेलवे ट्रेनों के नंबरों को बदलना शुरू कर दिया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 16 Nov 2021 10:21:37 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Nov 2021 10:21:37 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्पेशल ट्रेनों को साधारण ट्रेन बनाकर चलाए जाने के निर्णय के बाद अब रेलवे ट्रेनों के नंबरों को बदलना शुरू कर दिया है। जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का एक के बाद एक कर नंबर बदला जा रहा है। मंगलवार को जबलपुर से गुजरने वाली श्रीधाम सहित 14 ट्रेनों का नंबर बदला गया। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन नं. 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस को अब पुराने नं. 12192 से चलाया गया है।
इन ट्रेनों के बदले नंबर: सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी, जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस के नंबर में शून्य के स्थान पर अब एक लगेगा। नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस का भी नंबर बदल दिया गया है।
जबलपुर से होकर जाने वाली दो यात्री गाड़ियों में मुंबई से बनारस जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस का नंबर 02193 के स्थान पर अब 22177/78 होगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से फैजाबाद के बीच चलने वाली साकेत एक्सप्रेस का नंबर 01067/68 था, जो अब 22183/ 84 कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में जाकर गाडियों के नंबर बदलने की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही स्टॉफ को निर्देश दिया गया कि आरक्षण चार्ट में अब परिवर्तित नंबर को शामिल किया जाए। लिपिकों को निर्देशित किया गया है कि आरक्षण कराने वाले यात्रियों को आरक्षण के पूर्व ही नए नंबर की जानकारी दी जाए। वहीं रेलवे ने 206 ट्रेनों के नंबर बदले हैं, जिनकी जानकारी लगातार पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर अपलोड की जा रही है।