
Jabalpur Railway News: जबलपुर। रेलवे एक ओर अपने खर्चे कम कर, आय बढ़ाने के लिए दिन-रात मंथन कर रहा है। दूसरी ओर जबलपुर रेल मंडल के कुछ कर्मचारी रेलवे यूनियन के आड़ में संपत्तियाें का दुर्पयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर रेलवे स्टेशन के इंजीनियरिंग विभाग में सामने आया है। प्लेटफार्म छह के बाहर बने रेलवे क्वार्टर में रहने वाले एक रेल कर्मचारी ने इसका व्यवसायिक उपयोग करना शुरू कर दिया। उसने टेंट का सामान मकान में रखकर इसे स्टोर रूम बना दिया है। वहीं पास के ही एक मकान में 10 से 12 गाय-भैंस रखकर डेरी चलाई जा रही है। इधर इंजीनियरिंग विभाग इन मकानों को तोड़ने का काम कर रहा है, लेकिन इन कर्मचारी ने रेल यूनियन और रेल अधिकारियों का हवाला देकर इन्हें मकान तोड़ने से मना कर दिया।
दरअसल इससे पूर्व यहां बने रेलवे क्वार्टर में कोच रेस्टारेंट के संचालक ने कब्जा किया। उन्होंने इसका उपयोग अपने कर्मचारियों को रखने और खाना बनाने के लिए किया। हालांकि इसकी खबर लगते ही कमर्शियल विभाग ने यहां रह रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर मौके से मिला सामान जब्त कर लिया।
क्या है पूरा मामला
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग इन दिनों प्लेटफार्म एक के बाहर बने रेलवे क्वार्टर को तोड़ने का काम कर रहा है। यह जिम्मेदारी निजी हाथों में दी गई है, लेकिन परेशानी यह है कि अधिकांश क्वार्टर में अवैध तौर पर कब्जा है। वहीं कई लोगों ने मकान, स्टेशन के बाहर स्टाल और रेस्टारेंट चलाने वालों को दुकान दे रखी है, जो इसका उपयोग खाना बनाने और खाद्य सामान का स्टाक करने में कर रहे हैं। वहीं एक कर्मचारी के बेटे ने यहां से टेंट का व्यवसाय शुरू कर दिया है। इसके अलावा यहां पर एक कर्मचारी से डेरी ही चलाने का काम शुरू कर दिया। खास बात यह है कि इन मकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू अधिकारी को है, लेकिन यह सब उनकी देखरेख में हा रहा है।
-------------------------
प्लेटफार्म छह के बाहर बने रेलवे क्वार्टर तोड़ने का काम चल रहा है। अधिकांश मकान तोड़े भी जा चुके हैं। जिन्होंने मकान खाली नहीं करें हैं, उन्हें तत्काल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार इस पर नजर रखी जा रही है।
जयप्रकाश सिंह, सीनियर डीईएन, समन्वय, जबलपुर रेल मंडल