जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। लोगों में घर वापसी को लेकर इतनी जल्दबाजी दिख रही है कि वे बिना टिकट के ही ट्रेन में सवार हो रहे हैं। हालांकि ऐसे यात्रियों को भी रेलवे द्वारा कोच से न उतारकर उनकी रसीद काटकर उन्हें यात्रा करने दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए पमरे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों को आरक्षित टिकट मिल सके और वह आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। हालांकि अभी भी कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें भीड़ तो है लेकिन रेलवे ने अब तक उनमें अतिरिक्त कोच नहीं लगाए हैं। यात्रियों का कहना है कि यदि इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लग जाएं तो राहत मिलेगी।
इन ट्रेनों को भी चाहिए अतिरिक्त कोच :
- ट्रेन 05017 काशी एक्सप्रेस
- ट्रेन 02336 भागलपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन 01055 मुंबई-गोरखपुर
- ट्रेन 01059 मुंबई-छपरा
- ट्रेन 01061 पवन एक्सप्रेस
- ट्रेन 02049 मुंबई-पटना एक्सप्रेस
- ट्रेन 02322 हावड़ा एक्सप्रेस
- ट्रेन 09271 पटना एक्सप्रेस
इनमें लगी लंबी वेटिंग :
- ट्रेन 01883 सीएसएमटी, वेटिंग 148
- ट्रेन 01067 फैजाबाद, वेटिंग 248
- ट्रेन 01081 गोरखपुर, वेटिंग 195
- ट्रेन 01101 डीआर स्पेशल, वेटिंग 200
- ट्रेन 02193 सुपरफास्ट, वेटिंग 257
इन गाड़ियों में लगाए अतिरिक्त कोच :
- ट्रेन 08201/08202 दुर्ग-नवतनाव-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का कोच 16 और 21 अप्रैल को लगेगा।
- ट्रेन 05160/05159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का कोच 21 को लगेगा।
- ट्रेन 08215/08216 दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में 01 शयनयान श्रेणी का कोच 21 अप्रैल को लगेगा।