जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अब यदि आपको अपने स्वजन को ट्रेन में बैठाने या लेने जाना हो तो स्टेशन के भीतर जाने के लिए 50 रुपये का प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगा। पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर स्टेशन और मदन महल स्टेशन में 50 रुपये और मंडल के 9 स्टेशनों पर 30 रुपये और अन्य स्टेशनों में 10 रुपये लगेंगे। गुरुवार से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है। प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये करने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को रोके जाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जबलपुर मंडल ने इसकी शुरूआत की : कोरोनाकाल में ट्रेनों को बंद करने के साथ ही प्लेटफार्म टिकट भी बंद कर दिए गए थे। ट्रेनें दोबारा शुरू होने के बाद भी प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू नहीं हो रही थी लेकिन हाल ही में रेलवे बोर्ड से मिले दिशा निर्देशों के बाद जबलपुर मंडल ने इसकी शुरूआत कर दी है। रेल अधिकारियों ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे कोविड 19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म टिकट लेकर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश करें, बिना प्लेटफार्म टिकट के आने वालों से पांच सौ रुपये जुर्माना भी लिया जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति टिकट लेकर यात्रा करने के लिए स्टेशन के अंदर आता है तो उसे प्लेटफार्म टिकट लेने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि अप्रैल 2020 के बाद से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई थी, इसके अलावा जल्द ही पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी।
यहां शुरू हुई सुविधा : जबलपुर स्टेशन सहित मुडवारा, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया व मदनमहल स्टेशन से प्लेटफार्म टिकट की सुविधा आधी रात से ही शुरु कर दी गई। फिलहाल यह सुविधा मंडल के 11 स्टेशनों में ही दी गई है।
हबीबगंज व भोपाल स्टेशन पर भी शुरू : इसके अलावा पश्चिम मध्य रेल के भोपाल, हबीबगंज सहित आसपास के स्टेशनों पर भी प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में ही मिलेगी, यहां भी कोरोना के चलते यह कदम उठाया गया है, ताकि स्टेशन पर बेवजह भीड़ जमा न हो सके।