जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य रेल के भुसावल मंडल के जलगांव यार्ड रीमॉडलिंग एवं जलगांव-भादली स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 16 और 17 जुलाई को इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को निरस्त किया गया है। जिसमें पश्चिम मध्य रेल से प्रस्थान / टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 09105/09106 केवडिया-रीवा-केवडिया स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया गया है। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 09105 केवडिया - रीवा एक्सप्रेस स्पेशल 16 जुलाई और वापसी में गाड़ी संख्या 09106 रीवा - केवडिया एक्सप्रेस स्पेशल 17 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्री इस सूचना के बाद स्वयं निर्धारण करके यात्रा करने निकलें। यह निवेदन किया गया है।
सुधार कार्य के चलते सिहोरा-डुंडी रेल गेट बंद रहेगा : जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत उपमंडल सिहोरा तथा डुंडी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे गेट क्रमांक 336 पर रेल पथ अनुरक्षण एवं सड़क मरम्मत का कार्य 12 से 17 जुलाई तक किया गया है। इस निर्माण कार्य के चलते आगामी 17 जुलाई की शाम तक यह गेट सड़क यातायात संबंधी वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता राजेश तिवारी ने बताया कि उक्त गेट बंद करके रेल कार्य के कारण रेल प्रशासन ने नजदीक ही छोटे वाहनों के निकलने के लिए कुर्रे की पुलिया अंडर ब्रिज क्रमांक 337 तथा बड़े वाहनों के आवागमन के लिए छपरा गेट क्रमांक 339 को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चालू किया है। अतः वाहन चालक उक्त अवधि में इन वैकल्पिक गेटों से आवागमन कर सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए प्रविधान किये हैं। इसी के तहत कार्य प्रगति पर है। जिनको असुविधा हो रही है, उनसे खेद व्यक्त किया है।