जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल की नई मेमू ट्रेन ग्रीन रेल सिग्नल मिलने पर कटनी से बरगवां के लिए रवाना हुई। कटनी स्टेशन से शुरू हुई इस मेमू ट्रेन ने बरगवां तक 223 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करके सैकड़ों रेल यात्रियों को बरगवां सिंगरौली पहुंचाया। इससे नई मेमू ट्रेन से उस मार्ग के यात्रियों को तो सुविधा हो गई। लेकिन जबलपुर के यात्रियों को परेशानी हुई है। इसमें जो इंटरसिटी ट्रेन जबलपुर से सिंगरौली जाती थी उसकी जगह पर इसे चालू किया गया है। इससे जबलपुर के यात्री इस ट्रेन में सफर का सुविधा नहीं ले पा रहे है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मेमू ट्रेन नंबर 06623 कटनी से बरगवां के बीच शुरू हुई है। इस ट्रेन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण यात्रियों ने आराम से बैठ कर अपनी रेल यात्रा की। इस ट्रेन की स्वच्छता स्पीड तथा स्टेशन आने के पूर्व कोच में उद्घोषणा से यात्रियों को बहुत अच्छा महसूस हुआ।
इस ट्रेन द्वारा कटनी से बरगवां तक मात्र 95 रुपये के किराए पर यात्रियों ने एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचे। ट्रेन के कटनी से बरगवां के बीच 25 स्टेशनों पर ठहराव होने से सभी छोटे स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की वापसी में भी बरगवां से दोपहर 1.45 बजे चलकर कटनी में रात 8.30 बजे पहुंची ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने बताया कि इस रेलखंड में एक पैसेंजर ट्रेन की बहुत आवश्यकता थी जिस पर मंडल द्वारा यहां मेमू ट्रेन चलाकर लोगों को आने जाने के लिए मेमू ट्रेन के रूप में अच्छी सौगात दी है। इस ट्रेन के ठहराव पर खन्ना बंजारी, ब्योहारी, विजय सोता और बरगवां आदि स्टेशनों पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने पहुंचकर ट्रेन के यात्रियों का हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत भी किया।