Jabalpur Railway News: अमदरा से भदनपुर के बीच शुरू हुआ नया हाल्ट स्टेशन घुनवारा
जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले कटनी-सतना रेलखंड में नया हाल्ट स्टेशन घुनवारा शुरू हो गया है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 01 Mar 2022 02:14:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Mar 2022 02:14:46 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों की मांग पर नए हाल्ट रेलवे स्टेशन शुरू किए हैं। जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले कटनी-सतना रेलखंड में नया हाल्ट स्टेशन घुनवारा शुरू हो गया है। इसी के साथ जबलपुर रेल मंडल में रेलवे स्टेशन की संख्या में इजाफा हो गया है।
सतना सांसद गणेश सिंह, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने इस नए हाल्ट स्टेशन का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर कटनी से सतना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को यहां रोका गया। दो मिनट यहां पर रूकने के बाद अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन को रवाना किया। इसके बार यात्रियों की मांग पर सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था है। इस मौके परबड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
क्या हैं हाल्ट स्टेशन: रेलवे नए रेलवे स्टेशन बनाने की बजाए यात्री की मांग पर हाल्ट स्टेशन बना रहा है, जहां यात्री सुविधा तो नहीं होगी, लेकिन ट्रेनों के रूकने और रवाना होने से जुड़ी सभी तकनीक व्यवस्था की जाती है। इन स्टेशनों में यात्री संख्या के मुताबिक ट्रेनों का ठहराव दिया जाता है। मंडल में ऐसे कई हाल्ट स्टेशन हैं।
हाल्ट स्टेशन बनाने आ रही मांग जबलपुर रेल मंडल की सीमा में लगभग 105 रेलवे स्टेशन आते हैं। इनमें कई हाल्ट स्टेशन भी शामिल है ,जहां ट्रेनों को केवल रोका जाता है । यात्री सुविधा नहीं है । ऐसे स्टेशन बनाने के लिए लगातार लोगों और जनप्रतिनिधियों की मांग आ रही है। जबलपुर रेल मंडल ने इस पर मंथन भी शुरू कर दिया है ।हालांकि अधिकांश क्षेत्र रेलवे के हॉट स्टेशन के लिए अनुपयोगी हैं। इस वजह से उन्हें हाल्ट स्टेशन नहीं बनाया गया। आने वाले 6 माह में जल्द ही एक और नया हाल्ट स्टेशन बनाए जाने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे ने सभी तैयारी शुरू भी कर दी है।