
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर अब यात्री हो या फिर उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोग। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अब स्टेशन पर नो मास्क-नो एंट्री का आदेश का पालन किया जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर डीआरएम संजय विश्वास के साथ बैठक कर लिए। इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अनूप कुमार सिंह सहित रेलवे, पुलिस व मेडिकल टीम के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सेकंड फेस में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है और जो कोविड पॉजिटिव आए हैं उनकी यात्रा का इतिहास पता लगाया जा रहा है, ताकि संक्रमण और न फैले। कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि इसकी रोकथाम के लिए सभी को मिलजुल कर प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सबसे प्रभावी कदम है कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और सैनिटाइजर का अधिक उपयोग करें।
रेलवे परिसर पर भी सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। जो मास्क नहीं लगाते हैं उन पर जुर्माना लगाएं। रेलवे में भी सभी को मास्क लगाने के लिए कहा जाए। इसके साथ नियमित चेकिंग भी की जाए। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कदम आवश्यक है इसीलिए रेलवे परिसर में नो मास्क नो एंट्री सिस्टम भी अपनाया जाए। रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ रेपिड सैंपल भी मेन गेट पर सुनिश्चित होना चाहिए।
यात्रा से लौटकर तीन दिन तक घर में ही रहें : बैठक के दौरान यह बात भी उठी की नियमित रूप से यह अनाउंसमेंट चलता रहे कि सभी लोग मास्क लगाएं और जो यात्री बाहर से आए हैं वे तीन दिन तक घर में ही रहें। बाहर ना निकले और कहीं कुछ अस्वस्थता अनुभव करते हैं तो फीवर क्लीनिक में जाकर चेक कराएं। टैक्सी ड्राइवर को भी मास्क लगवाएं। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि रेलवे के सभी कर्मचारी, जो 45 वर्ष से अधिक हैं उनका वैक्सीनेशन हो जाए। इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बिस्तर संख्या बढ़ाया जाना चाहिए।
नागपुर से आने वाले यात्रियों की करें स्क्रीनिंग : बैठक के दौरान कहा गया कि नागपुर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में स्क्रीनिंग सख्ती के साथ हो। बैठक के दौरान रेलवे अधिकारियों ने भी कोरोना की रोकथाम व संक्रमण से बचाव में पूरी सहभागिता देने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आज ही से कोरोना के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया।