जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीवाली के बाद अब छठ पूजा पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है। मुंबई से पटना और हावड़ा जाने वाली मुख्य ट्रेनें जबलपुर से होकर ही गुजरती हैं। इस वजह से इन दिनों जबलपुर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ है। हालांकि रेलवे ने इस दौरान पटना, पुणे, हावड़ा और मुंबई जाने वाली यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे के मुताबिक छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल गाड़ी संख्या 03381/03382 पटना-पुणे के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी। वहीं रेलवे ने बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच भी एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई है।
यहां रुकेगी ट्रेनें : पटना से पुणे- गाड़ी संख्या 03381 पटना से पुणे स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए चलेगी, जो 12 नवंबर को पटना स्टेशन से सुबह 10:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन सतना रात 20:35 बजे, मैहर 21:10 बजे, कटनी 22:05 बजे के बाद जबलपुर स्टेशन रात 23:35 बजे पहंुचेगी और 18:50 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
पुणे से पटना - गाड़ी संख्या 03382 पुणे से पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 14 नवंबर को पुणे स्टेशन से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी, जो नरसिंहपुर 22:03 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर रात 23:40 बजे बजे आएगी और फिर अगले दिन दोपहर 12 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। कोच-गाड़ी में छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, छह शयनयान श्रेणी, आठ सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी एवं एक जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
-गाड़ी संख्या 05297 बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप ट्रेन 13 नवंबर को को बरौनी स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 15:30 बजे जबलपुर पहंुचेगी। यहां से रवाना होने के बाद नरसिंहपुर 16:40 बजे, पिपरिया 18:28 बजे और अगले दिन सुबह 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर को मुंबई के एलटीटी स्पेशल से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी, जो जबलपुर सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन कटनी 7:00 बजे, मैहर 7:55 बजे और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
कोच- इस गाड़ी में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दस वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी एवं एक जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।