जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से इंदौर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन को कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया था, जिसे फिर से चलाने जा रहा है। 10 जून से जबलपुर से इंदौर के लिए ओवरनाइट और जबलपुर से लखनऊ के लिए चित्रकूट एक्सप्रेस चलेगी। जबलपुर रेल मंडल ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे जोन के माध्यम से रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मांगी थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है। मंडल ने इन दोनों ट्रेनों को चलाने से जुटी सभी तैयारी पूरी कर ली है। इतना ही नहीं ट्रेन के समय और रूट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तीन इंटरसिटी चलाने अभी निर्णय नहीं : जबलपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड से पांच ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति मांगी थी, जिसमें ओवरनाइट, चित्रकूट के अलावा जबलपुर रीवा इंटरसिटी, जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी और जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी शामिल है। हालांकि बोर्ड ने फिलहाल दो ट्रेनों को ही चलाने की स्वीकृति दी है, शेष तीन ट्रेनों को लेकर अभी भी बोर्ड ने हामी नहीं भरी है। हालांकि तीनों इंटरसिटी को चलाने का अभी निर्णय नहीं लिया है। इसके लिए अभी यात्रियों को और इंतजार करना होगा।
पमरे से फिर दौड़ेंगी आठ जोड़ी ट्रेनें : पश्चिम मध्य रेलवे ने आठ जोड़ी यात्री ट्रेनों को 10 जून से चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में जबलपुर मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाड़ियां भी शामिल हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि आठ जोड़ी यात्री ट्रेनों को पुन: चलाने लिए गए निर्णय के तहत जबलपुर मंडल की जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस 02292/91, लखनऊ से जबलपुर के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 05205/06, इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन शामिल है। शेष पांच जोड़ी गाड़ियां कोटा मंडल की हैं।