Jabalpur Railway News: शहर के यात्रियों को पुणे जाने मिली एक और ट्रेन
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने जबलपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 26 Sep 2021 01:05:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Sep 2021 01:05:00 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने जबलपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इसके बाद जबलपुर के लिए अब तीन ट्रेन हो गई हैं। इनमें एक नियमित ट्रेन पटना-पुणे है। ट्रेन 27 सितंबर से चलेगी। ट्रेन 01428 को जसडीह से पुणे के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन जसडीह स्टेशन से दोपहर 1:15 पर रवाना होगी। प्रयागराज छिवकी 23:32 बजे और सतना रात 2: 22 बजे, कटनी 03:42 बजे और जबलपुर सुबह 4:47 बजे आएगी। यह ट्रेन इटारसी सुबह 8:07 बजे और मनमाड दोपहर तीन बजे और रात 11:00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
कोच- इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो एलएसआरडी शामिल हैं।
आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल आज से- रेलवे ने 09436 आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को आज यानि 26 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के हबीबगंज एवं इटारसी स्टेशन से गुजरेगी। माधोपुर स्टेशन से 16:00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी रात 2:18 बजे, खजुराहो सुबह 7:55 बजे, ललितपुर 11:30 बजे , हबीबगंज दोपहर 3:38 बजे, इटारसी शाम 5:20 बजे, भुसावल रात 9:45 बजे और तीसरे दिन सुबह 9:00 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
कोच- इस ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी एवं एक एलएसआरडी , एक जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं।