जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे के लिए भले ही 2020 बुरा हो, लेकिन 2021 न सिर्फ रेलवे के लिए बल्कि यात्रियों के लिए भी बहुत खास होने जा रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सुविधा मिलेगी। न सिर्फ वेटिंग रूम बल्कि रिटायरिंग रूम से लेकर पार्किंग और टॉयलेट की सुविधा खास होगी। इसके साथ ही रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना, जिसका शहर के लोगों को सालों से इंतजार था, जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज परियोजना शुरू हो जाएगी। इसके बाद जबलपुर ही नहीं बल्कि उत्तरभारत से जबलपुर होकर दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का सफर छोटा होगा।
1. रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट : रेलवे 2021 में यात्रियों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा देने जा रहा हैं। इसके लिए उसका दो साल से चल रहा जबलपुर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। संभावना है कि फरवरी अंत तक रिडेवलपमेंट का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेस्टारेंट से लेकर लॉन, वेटिंग रूम और बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।
2. नया प्लेटफार्म ए 1 शुरू होगा : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को नए साल पर एक और नया प्लेटफार्म मिल जाएगा। वर्तमान में स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म हैं, लेकिन जनवरी से प्लेटफार्म ए वन को शुरू कर दिया जाएगा। यहां से जबलपुर-बालाघाट- गोदिंया जाने वाली ट्रेनों को रवाना किया जाना है। रेलवे ने इस प्लेटफार्म को दो माह पहले ही बना लिया, लेकिन अभी इससे शुरू नहीं किया है।
3. कोच रेस्टोरेंट की सौगात : जबलपुर के लोगों को जल्द ही जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन और मदनमहल रेलवे स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट मिलने जा रहा है। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के बाहर कोच रेस्टोरेंट बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब इसका काम शुरू होने जा रहा है। फरवरी से जबलपुर और मदनमहल रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट शुरू कर दिया जाएगा।
4. बेहतर पार्किंग और सड़क : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव बढ़ने के बाद भी यहां की वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधरी है, लेकिन नए साल से लोगों को मुख्य रेलवे स्टेशन पर बेहतर और सुविधाजनक पार्किंग मिलने जा रही है। इतना ही नहीं यहां पर ड्रॉप एंड गो की सुविधा के लिए नई सड़कों को निर्माण किया जा रहा है। नए साल में यात्रियों को यह सुविधा मिल जाएगी।
5. मदनमहल रेल अंडर ब्रिज : मदनमहल रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जा रहा है। मार्च में यहां के मुख्य रेल अंडर ब्रिज की लंबाई 7 से 10 मीटर बढ़ाकर इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ प्लेटफार्म 1 की भी चौड़ाई बढ़ाई गई है। इस प्लेटफार्म को भी मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा नए साल में मदनमहल के यात्रियों को नया फुटओवर ब्रिज की सौगात मिलेगी।