Jabalpur Railway News: रेल संचालन में कई महत्वपूर्ण कार्यों को कर सुरक्षित रेल संचालन को दिया बढ़ावा
सुरक्षित रेल संचालन के लिए पश्चिम मध्य रेल अहम भूमिका निभातााहै।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 25 Jul 2021 11:36:48 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Jul 2021 11:36:48 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सुरक्षित रेल संचालन के लिए पश्चिम मध्य रेल अहम भूमिका निभाता है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की कठिन चुनौतियों के बावजूद पश्चिम मध्य रेल यातायात संचालन में यात्री गाड़ी और मालगाड़ी की क्षमता को बढ़ाने के लिए सरंक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यों पर अधिक ध्यान दिया है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माह जून 2021 में रेलवे संचालन की सरंक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य को तेज गति से पूरा किया है।
यह किए गए कार्य : पमरे ने जून माह में 3 मनाव सहित एलसी गेटों को बंद किया। इस प्रकार पमरे ने अप्रैल माह से जून माह तक 8 एलसी गेटों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कोटा मंडल पर 2 एलसी गेटों पर मैकेनिकल लिफ्टिंग को बदलकर पॉवर ऑपरेटेड लिफ्टिंग बैरियर लगाया गया है। जिससे सेक्शन की क्षमता बढ़ेगी और रेल संचालन में सरंक्षा के साथ गति में वृद्धि होगी। साथ ही साथ सरंक्षा को गति प्रदान करते हुए जून माह में जबलपुर और भोपाल मंडल ने एक-एक रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इस साल पमरे ने अभी तक 3 रोड अंडर ब्रिज बनाकर कार्य पूरा किया है। वहीं पुराने ब्रिजों को रखरखाव या बदलते हुए जबलपुर मंडल ने जून में एक ब्रिज का कार्य किया। इस प्रकार पमरे ने अब तक अप्रैल से जून तक 11 ब्रिजों का रिहैबिलिटेशन किया है।
इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य : नई आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जून माह में 3 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया है। कटनी-सिंगरौली रेल खंड में दोहरीकरण कार्य के दौरान 63 रुटों पर कटंगी खुर्द स्टेशन और न्यू कटनी जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग को जोड़ने के लिए आरआरआई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण किया। इसी प्रकार मालखेड़ी-खुरई के बीच तीसरी लाइन के कार्य को मालखेड़ी स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कर पूरा किया गया। ट्रेक के संचालन की विश्वनीयता को बढ़ाने के लिए पमरे ने इस साल अभी तक 8 ब्लॉक सेक्शनों पर ड्यूल बीपीएसी, एक्सल काउंटर का कार्य पूरा कर लिया है।
सिंगल लाइन में ड्यूल बीपीएसी भोपाल मंडल के शिवपुरी-कुरलसी सेक्शन रेलखंड पर और इसके साथ डबल लाइन में भी ड्यूल बीपीएसी जबलपुर मंडल के जैतवारा-सगमा आईबीएस सेक्शन कछपुरा-भेड़ाघाट, आईबीएस सेक्शन और भोपाल मंडल के सुखी सेवाईया-भदभदाघाट आईबीएस सेक्शन एवं मण्डीदीप-ओबेदुल्लागंज, आईबीएस सेक्शन में लगाकर ट्रेक की क्षमता को बढ़ाया गया। इसके अलावा रेल संचालन में सरंक्षा के लिए फायर अलार्म सिस्टम का प्रावधान बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस प्रकार पमरे ने इस वर्ष अभी तक 07 फायर अलार्म सिस्टम लगा दिया है। जबलपुर मण्डल में कटंगीखुर्द-सल्हाना और कटंगी खुर्द स्टेशन पर सेंट्रल एवं बी केबिन में प्रावधान किया गया है।