Jabalpur Railway News: मुंबई में बारिश, गरीब रथ, काशी, महानगरी रद्द
मुंबई में हुई बारिश से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार यात्री गाडि़यों की जानकारी रखें।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 23 Jul 2021 11:30:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Jul 2021 11:30:11 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुंबई में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए गरीब रथ, काशी और महानगरी ट्रेन रद्द कर दी गई है। ताकि यात्रा करने वालों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बताया जा रहा है कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां पर रेल पटरियों के आसपास की जमीन में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। यह भूस्खलन मुंबई के पास कल्याण, लोनावाला और कसारा आदि रेलवे स्टेशनों के आसपास ज्यादा देखा गया है। जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों को मुंबई से रद्द कर दिया है। रेल प्रशासन के इस फैसले से जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली तीन यात्री गाड़ियां गरीब रथ एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस और महानगरी एक्सप्रेस भी 22 जुलाई को मुंबई से नहीं चलेगी।
भुसावल में किया रद्द : इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जुलाई को जबलपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई गरीब रथ एक्सप्रेस को मुंबई में बारिश के कारण भुसावल में ही रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण 22 जुलाई को यह गरीब रथ एक्सप्रेस मुंबई से जबलपुर के लिए नहीं चलेगी। इसी तरह बारिश और भूस्खलन के कारण 22 जुलाई को मुंबई से चलने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 05017 तथा 22 तारीख और 23 तारीख की मध्यरात्रि को चलने वाली ट्रेन नंबर 02193 महानगरी एक्सप्रेस मुंबई से रवाना नहीं होगी। 23 जुलाई को उक्त गरीब रथ एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस तथा महानगरी एक्सप्रेस जबलपुर नहीं आएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्री गाड़ियों की जानकारी रेलवे के विभिन्न सूचना माध्यमों से प्राप्त करके ही रेलवे स्टेशन आए और फिर यात्रा करें।