Jabalpur Railway News : यात्रियों को दी राहत, रेलवे ने बदला ट्रेन का दिन और समय
रेलवे ने महाराष्ट्र से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए एक से चार फेरे की स्पेशल ट्रेन चलाई है!
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Fri, 16 Apr 2021 09:58:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Apr 2021 10:06:12 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महाराष्ट्र से जबलपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। हालात पिछले साल की तरह होने लगे हैं। मुंबई, पुणे समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में लाकडाउन जैसे हालात बनने के बाद प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से घर लौटना शुरू कर दिया है। रेलवे का दावा है कि न तो ट्रेनें बंद की जा रही हैं और न ही कोच की कमी है। रेलवे ने महाराष्ट्र से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए एक से चार फेरे की स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसमें 15 फीसद ज्यादा किराया देने के बाद यात्री आरक्षित सीट कर गंतव्य तक पहुंच सकता है।
पुणे स्पेशल में सीट फुल : पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को रेलवे चार फेरे में चलाएगा। रेलवे ने पहले जारी किए इस ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव किया है। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल और बीना, कटनी, सतना स्टेशन से होकर गुजरेंगी। गुरुवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पुणे से रवाना हुई। इनमें सभी सीटें फुल थीं।
संशोधित समय : पुणे से जाने वाली ट्रेन- 01443 पुणे - गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन, 15,19,23 और 27 अप्रैल को पुणे स्टेशन से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन खण्डवा 9:45 बजे, इटारसी 12:40 बजे, भोपाल 15:35 बजे, बीना 18:10 बजे और तीसरे दिन 6:35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर से जाने वाली ट्रेन- 01444 गोरखपुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 25 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.30 बजे बीना, 15:05 बजे भोपाल, 17:00 बजे इटारसी, 19:30 बजे खण्डवा पहुंचकर तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।