Jabalpur Railway News: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । ट्रेनों में लगी लंबी वेटिंग राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। इन ट्रेनों में कई ट्रेन जबलपुर होकर भी जाएंगी, जिसका फायदा जबलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा और परेशानी दूर होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जबलपुर होकर जाएगी ।उधना-रीवा-उधना के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 07-07 फेरे के साथ चलेगी, जो कि पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से गुजरती हुए रीवा स्टेशन पर टर्मिनेट यानी प्रारम्भ होगी।
इस तरह चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09045 उधना से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 06 से 17 जून तक उधना स्टेशन से 08:35 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 13:20 बजे, हरदा 17:06 बजे, इटारसी 18:15 बजे, पिपरिया 19:18 बजे, नरसिंहपुर 20:33 बजे, जबलपुर 22:00 बजे, कटनी 23:30 बजे पहुँचकर, अगले दिन मैहर 00:23 बजे, सतना 01:05 बजे और 03:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09046 रीवा से उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 07 मई से 18 जून तक रीवा स्टेशन से 06:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 07:55 बजे, मैहर 08:25 बजे, कटनी 09:15 बजे, जबलपुर 10:40 बजे, नरसिंहपुर 11:48 बजे, पिपरिया 12:52 बजे, इटारसी 14:00 बजे, हरदा 15:02 बजे पहुँचकर भुसावल 18:45 बजे होते हुए और 23:55 बजे उधना पहुँचेगी ।
कोच की ये रहेगी स्थिति
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच हैं।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ नंदुरबार, पालधी, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी। रेल ने यात्रियों से कहा है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।