जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। छठ पर्व पर उधना ओलोक मान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से इटारसी, जबलपुर, सतना मार्ग से प्रयागराज तथा बिहार के छपरा स्टेशन के बीच ट्रेन की घोषणा चलाई जाएगी। दरअसल जबलपुर से पटना और मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का निर्णय लिया गया है ट्रेन जबलपुर होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को आरक्षित सीट मिलेगी।
ट्रेन की जानकारी :
- गाड़ी संख्या 09195 उधना-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 12 नवंबर को उधना स्टेशन से प्रातः 08.35 बजे प्रस्थान कर, भुसावल, इटारसी होकर जबलपुर, सतना प्रयागराज होते हुए अगले दिन 13.10 बजे छपरा स्टेशन पहुचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 09196 छपरा-उधना एक्सप्रेस 13 नवंबर (शनिवार) को छपरा स्टेशन से चलकर अगले दिन 05.55 बजे जबलपुर पहुंचकर, 09.35 बजे तथा, 21.05 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नंदूरबार, पालधी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह आठ नवंबर एवं 15 नवंबर को भी उधना से स्पेशल ट्रेन नंबर 09071 भुसावल खंडवा इटारसी जबलपुर कटनी सतना मार्ग से दानापुर के बीच चलेगी तथा वापसी में यह ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को दानापुर से पुनः वापस होकर जबलपुर में रात 20:20 बजे आकर उधना की ओर कि रवाना होगी ।6 नवंबर को दानापुर से पुणे जबलपुर होते हुए कुर्ला टर्मिनस जाएगी।
अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे : इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल से चलने वाली गाड़ियों में भी रेल प्रशासन ने अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है जिसके तहत जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन तथा आधारताल से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी को साधारण श्रेणी के अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तो स्लीपर के एवं 2 को साधारण श्रेणी के अतिरिक्त लगाने की रेल प्रशासन ने घोषणा की है। श्री रंजन ने यात्रियों से कहा है कि पूजा स्पेशल के रूप में रेलवे द्वारा दीपावली एवं छठ पर अतिरिक्त गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। कुर्ला से प्रयागराज के बीच भी स्पेशल गाड़ी 9 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है जो कि जबलपुर होकर प्रयागराज तक चलेगी श्री रंजन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह गाड़ियों में अपनी सुविधानुसार आरक्षण करा लें।