जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीवाली पर आज घर पहुंचने के लिए हर कोई परेशान दिखा। बुधवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 और 6 पर बने पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की जानकारी लेने यात्रियों को हुजूम लगा था। इधर प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करते लोग परेशान दिखे। उनकी परेशानी की वजह टिकट कंफर्म न होना था, हालांकि रेलवे ने एक दिन पहले यात्रियों को राहत दी और कई ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर जनरल कोच में सफर करने की अनुमति दे दी। हालांकि यह सुविधा सभी ट्रेनों में नहीं दी गई। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ रही। इनमें ज्यादातर वो लोग थे, जो किसी तरह दीवाली पर अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ इस पर्व को मनाना चाहते थे।
जनरल टिकट से कम दूरी के यात्रियों को राहत : रेलवे ने यात्रियों को राहतें देते हुए दीवाली के दिन से लेकर छठ पूजा तक कई स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। इनमें से कई ट्रेनें जबलपुर से होकर भी गुजर रही है। हालांकि इन ट्रेनों में साधारण ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया होने की वजह से यात्री इनमें सफर करने से बचते दिखे, लेकिन जिन्हें हर हाल में घर पहुंचना था, उन्होंने ज्यादा किराया देकर इन ट्रेनों में सफर किया। ज्यादातर यात्री यूपी-बिहार के अलावा रायपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा जाने वाले थे। इन्होंने तो जनरल टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करना सही समझा।
जबलपुर से गुजरेगी सिकंदराबाद-दानापुर : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए छठ पूजा पर सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 07460 सिकंदराबाद से दानापुर स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर को सिकंदराबाद स्टेशन से 5:50 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 20:00 बजे, जबलपुर 23:40 बजे अगले दिन कटनी 01:05 बजे, सतना 02:20 बजे और 12:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 07459 दानापुर से सिकंदराबाद ट्रेन 11 नवंबर को दानापुर स्टेशन से 23:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 08:55 बजे, कटनी 10:10 बजे, जबलपुर 11:45 बजे और तीसरे दिन 05:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
दीवाली स्पेशल ट्रेन से राहत : दीवाली और छठ पूजा पर एक ट्रिप के लिए तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चल रही है। ट्रेन 01269 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के आज एलटीटी स्टेशन से रात 23:05 बजे रवाना होगी। शुक्रवार को जबलपुर 15:05 बजे और तीसरे दिन 03:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 01270 दानापुर से एलटीटी 6 नवंबर को एक ट्रिप के लिए दानापुर स्टेशन से पांच बजे प्रस्थान कर जबलपुर 16:00 बजे पहुंचेगी।