जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेल ने कोचों से संचालित ट्रेनों के स्वरूप के हिसाब से लंबी दूरी की 6 जोड़ी यात्री गाड़ियों में रैकों के मानकीकरण करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेल कि एलएचबी रैकों से संचालित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
इस साल की इन तारीखों पर लागू : गाड़ी संख्या 02127-02128 जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02127 जबलपुर से निज़ामुद्दीन 28 नवंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 02128 निज़ामुद्दीन से जबलपुर 29 नवंबर से लागू। गाड़ी संख्या 02181-02182 जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02181 जबलपुर से निज़ामुद्दीन 29 नवंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 02182 निज़ामुद्दीन से जबलपुर 30 नवंबर से लागू। गाड़ी संख्या 01464, 01463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया इटारसी होशंगाबाद स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01464 जबलपुर से सोमनाथ 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ से जबलपुर 3 दिसंबर से लागू। गाड़ी संख्या 01466,01465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर वाया कटनी मुड़वारा बीना स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01466 जबलपुर से सोमनाथ 3 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ से जबलपुर 4 दिसंबर से लागू। गाड़ी संख्या 02292,02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर से इंदौर 4 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 02291 इंदौर से जबलपुर 5 दिसंबर से लागू। गाड़ी संख्या 02155-02156 हबीबगंज-निज़ामुद्दीन-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02156 हबीबगंज से निज़ामुद्दीन 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 02156 निज़ामुद्दीन से हबीबगंज 2 दिसंबर से लागू। इन सभी गाड़ियों को एकीकृत कॉम्पोजिशन से 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोचों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।
यह रहेंगी सुविधाएं :
-ट्रेनों के परिचालन समय के पुर्ननिर्धारण में कमी आएगी।
- पिट लाइनों में रखरखाव के लिए स्लॉट की बचत करने में भी मदद मिलेगी।
- इस मानकीकरण के फलस्वरुप रेलवे को अपेक्षाकृत अधिक ट्रेन चलाने में मदद मिलेगी।