जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आज से जबलपुर समेत देशभर के रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रेलवे ने एक अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू कर दी है। जबलपुर से चलने और गुजरने वाली लगभग 80 फीसदी ट्रेनों के समय में बदला हुआ है, हालांकि यह बदलाव 2 से 15 मिनट के बीच ही किया गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनों के समय में कुछ मिनट का बदलाव हुआ है। यात्रियों को ट्रेन के बदले समय की जानकारी आसानी से मिल जाए, इसके लिए रेलवे द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया में भी यह जानकारी प्रेषित की गई है।
दो दर्जन गाडि़यां शामिल : मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि शुक्रवार से रेलवे की नई समय सारणी में जबलपुर मंडल की भी लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों का समय रिवाइज्ड किया गया है, जिसके कारण इन गाड़ियों के अपने प्रारंभिक स्टेशन अथवा मध्य मार्ग के स्टेशन के साथ गंतव्य स्टेशन के समय में कुछ परिवर्तन हुआ है।
इन ट्रेनों का बदला समय : जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर रीवा शटल, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, बनारस मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर नागपुर एक्सप्रेस, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस के साथ ट्रेन नंबर 01062 पवन एक्सप्रेस, गोरखपुर पूना 01034 समेत लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।
पमरे की तीन सौ से ज्यादा ट्रेनें : कोरोना काल की वजह से ट्रेनों के समय परिवर्तन को लेकर रेलवे ने अभी तक कोई बड़ा बदलाव नहीं किया था। इस बार अक्टूबर से ही ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल की सीमा में आने वाले लगभग तीन सौ से ज्यादा रेलवे स्टेशन से रवाना होने से लेकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन की जानकारी देने के लिए कोई नई व्यवस्था नहीं की है। यात्रियों को पूछताछ सेंटर से लेकर मोबाइल एप और एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी मिलेगी।