जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते यात्री संख्या में बहुत कमी हो गई थी, जिसके कारण स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन अब स्थिति ठीक होने पर निरस्त की गई गाड़ियाें को अपने पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 20 अगस्त से चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह हैं गाडि़यां
1- गाड़ी संख्या 02051-02052 हबीबगंज-अधारताल-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02051 हबीबगंज से अधारताल प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से और वापसी में गाड़ी संख्या अधारताल से हबीबगंज प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से सेवा बहाल।
2- गाड़ी संख्या 02365-02366 भोपाल-सिंगरौली-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02365 भोपाल से सिंगरौली साप्ताहिक बुधवार, शनिवार स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त से और वापसी में गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली से भोपाल साप्ताहिक मंगलवार, गुरुवार स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त से सेवा बहाल।
3- गाड़ी संख्या 02373-02374 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02373 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन साप्ताहिक रविवार स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त से और वापसी में गाड़ी संख्या निज़ामुद्दीन से सिंगरौली साप्ताहिक सोमवार स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त से सेवा बहाल। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
रीवा-इतवारी स्पेशल ट्रेन में 18 और 21 अगस्त को अतिरिक्त कोच लगेगा: रेल प्रशासन ने यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है। गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची धारकों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण हमेशा ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। इसी कड़ी में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में 18 अौर 21 अगस्त को 2 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।