Jabalpur Railway News: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने भले ही यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन चलाकर राहत न दी हो, लेकिन रेलवे की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को राहत दे दी है। उनके लिए उन शहरों तक स्पेशल ट्रेन चलाई है, जहां रेलवे, एनटीपीसी की परीक्षाओं को आयोजित कर रहा है। रेलवे ने जबलपुर रेल मंडल तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चला रहा है, जिसमें एक जबलपुर से नांदेड जाएगी वहीं दूसरी निजामुद्दीन से जबलपुर आएगी। वहीं तीसरी ट्रेन आज रीवा से राजकोट जाएगी।
रेलवे की एनटीपीसी यानि नान पॉपुलर केटेगरी की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे द्वारा निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन आज किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि निजामुद्दीन से परीक्षा स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन नंबर 04002 को 23:00 बजे चलाया जाएगा। यह ट्रेन निजामुद्दीन से आगरा, बीना, भोपाल, इटारसी,पिपरिया, नरसिंहपुर, होकर यह ट्रेन जबलपुर शाम 16.20 बजे पहुंचेगी। वहीं यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन वापसी में 9 मई को जबलपुर से रात 22:00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से वापस निजामुद्दीन 10 मई को 14.40 बजे पहुंचेगी ।
आज जबलपुर से नांदेड के लिए रात 11 बजे ट्रेन रवाना होगी। वहीं रीवा से राजकोट जाने वाली परीक्षा स्पेशल को भी रात 11 बजे रवाना किया जाएगा। जबलपुर मंडल में चल रही इन तीन परीक्षा स्पेशल गाड़ियां से उम्मीदवारों को राहत मिलेगी। दरअसल रेलवे ने पिछले परीक्षा में उम्मीदवारों के हंगामे से सबक लेकर यह कदम उठाया है। रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली परीक्षा स्पेशल गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 17 कोच लगाए गए हैं जिसमें कि 1224 यात्री अपनी बर्थ का आरक्षण करा सकेंगे।
ट्रेनों में भीड़ से परेशानी: जबलपुर से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री गर्मी और भीड़ के कारण सफर के बीच में बीमार हो रहे हैं।