जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यूपीएससी की परीक्षा देने रीवा से जबलपुर आई दो युवतियों के साथ तीन टीटीई ने जुर्माने के नाम पर उसने अवैध वसूली की, जिसको लेकर सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बने टीटीई रूम में जमकर हंगामा बचा। युवतियों से जुर्माने के तौर पर टीटीई ने नौ सौ रुपये लिए, लेकिन उन्हें इसकी रसीद नहीं दी। युवतियों ने इस पर अपत्ति दर्ज कराई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से निकल गए। इधर युवतियां टीटीई की शिकायत लेकर जीआरपी थाने पहुंच गई। उनकी शिकायत पर जीआरपी के जवान टीटीई रूम पहुंचे और युवतियों से साथ बिना रसीद लिए पैसे लेने वाले टीटीई की पहचान करने कहा। युवतियों ने उस वक्त वहां वे टीटीई नहीं मिले। मामला इतना बढ़ा किया मौके पर अवैध वसूली करने वाले टीटीई को बुलाया गया और युवतियों के पैसे वापस कराए गए।
टिकट नहीं मिली तो जुर्माना दिया -
मामला रविवार सुबह का है। सूत्रों के मुताबिक रीवा से जबलपुर यूपीएससी की परीक्षा देने युवतियां रीवा-केवडि़या स्पेशल ट्रेन से शनिवार रात जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने वेटिंग रूम में रात गुजारी। सुबह ड्यूटी पर तैनात टीटीई मुद्दीन, अंकुर और गोविंद यात्रियों की जांच करने हुए युवतियों के पास पहुंचे। युवतियों के पास टिकट न मिलने पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही। इस पर युवतियां जुर्माना देने पर राजी हो गई।
नौ सौ रुपये की नहीं दी रसीद -
युवतियों ने उन्होंने टीटीई को नौ सौ रुपये दिए, लेकिन इसके बदले में उन्होंने इसकी रसीद युवतियों को नहीं दी। इस पर उन्होंने नाराजगी बयां की। सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच जीआरपी थाने पहुंची और वहां तैनात जवानों को आपबीती बताई। मामला जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आया, स्टेशन से लेकर टीटीई रूम तक हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही कमर्शियल विभाग के आला अधिकारियों ने टिकट चैकिंग अधिकारियों से मामले की जांच कर जानकारी देने कहा।
---------------------
इस मामले की जांच की जा रही है। यदि टिकट चेकिंग स्टाफ ने ऐसा किया है तो उन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- सुनील श्रीवास्तव, डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल