जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने पुणे से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो आज पुणे से रवाना होगी। यह जबलपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों में भी रुकेगी। इनमें प्रमुख तौर पर जबलपुर इटारसी सतना रेलवे स्टेशन शामिल है। दरअसल रेलवे ने मुंबई, यूपी रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने के साथ अब असम, अरुणाचल को ओर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। इन ट्रेनों का फायदा जबलपुर के यात्रियों को भी मिलेगा।
गाड़ी संख्या 01459 पुणे-गुवाहाटी एक तरफा एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01459 पुणे से गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को पुणे स्टेशन से सुबह 6:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी 20:30 बजे और अगले दिन जबलपुर रात 00:05 बजे आएगी। यह ट्रेन सतना रात 2:45 बजे होकर गुजरेगी। वहीं प्रयागराज छिवकी 5:45 बजे , किशनगंज 23:30 बजे और तीसरे दिन 13: 40 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी ।
कोच- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस एलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
रूट- यह गाड़ी रास्ते में दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर, बरौनी, कटिहार , किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बुकईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगीं।
इसका रखें ध्यान: यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्री यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित यात्रियों को दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। साथ ही यात्रियों से अनुरोध है कि मास्क पहनें, यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे जुर्माना लगेगा।