जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जबलपुर से होकर एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल और गुवाहाटी-एलटीटी स्पेशल ट्रेन चलेगी। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है, इस वजह से इनमें आरक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को 15 प्रतिशत ज्यादा किराया देना होगा। ट्रेन 02153, 02154 एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलेगी। इस ट्रेन के 7 फेरे होंगे।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन 01253 एलटीटी से प्रयागराज के लिए सप्ताह में मंगलवार के दिन रवाना होगी, जो बुधवार को सुबह 9.30 पर जबलपुर पहुंचेगी। यहां से 9.40 पर रवाना होने के बाद शाम 4.30 पर प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन 01254 सप्ताह के बुधवार को प्रयागराज से रवाना होगी। यह ट्रेन जबलपुर रात 12.25 पर आएगी और 10 मिनट रूकने के बाद 12.35 पर एलटीटी के लिए रवाना हो जाएगी।
गुवाहाटी-एलटीटी स्पेशल: सप्ताह में एक दिन गुवाहाटी से जबलपुर होते हुए एलटीटी जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 05648 और 05647 सप्ताह में एक दिन चलेगी। जानकारी के मुताबिक ट्रेन 05648 गुवाहाटी से मंगलवार को दोपहर 3 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो बुधवार को रात 1.45 पर पहंुचेगी। बुधवार शाम 5.50 पर ट्रेन एलटीटी पहुंचेगी। इधर ट्रेन 05647 एलटीटी से शुक्रवार को सुबह 8.05 पर रवाना होगी, जो रात 11.05 पर जबलपुर पहुंचेगी। यहां पर 10 मिनट रुकने के बाद गुवाहाटी रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शनिवार को दोपहर एक बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 13 स्लीपर, पांच एसी, दो जनरल व दो एसएलआर कोच होंगे।